डॉ अमित चौधरी ने लोक डाउन के दौरान कोरोनावायरस पर बनाई एक पेंटिंग

मोदीनगर।  शेरपुर गांव निवासी डॉ अमित चौधरी ने लोक डाउन के दौरान कोरोनावायरस पर एक पेंटिंग बनाई है।इस समय पूरा विश्व इस महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है तथा दिन प्रतिदिन संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण को रोकने में सावधानी, साफ-सफाई व घर पर ही रहना इसका बचाव है। इन सबको डॉक्टर अमित चौधरी ने अपने पेंटिंग में प्रतीको व संकेतों के माध्यम से दर्शाया है। चित्र में एक विशाल कॉकरोच रूपी कोरोनावायरस बनाया है जो पूरी पृथ्वी को अपने आगोश में लेते हुए अर्थात पूरे विश्व में कोरोना रूपी महामारी का प्रकोप है। जिसमें विश्व में भारत की तिरंगा रूपी आंख खुली हुई है व आंख रूपी तिरंगा पृथ्वी पर लहरा रहा है अर्थात भारत इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करेगा तथा विश्व की एक महाशक्ति बनेगा। देश के कोराना योद्धा डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी व सफाई कर्मी के इस विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य योगदान पर समर्पण भाव से लोगों की जान बचाकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। चित्र में इनके ऊपर फूलों की वर्षा कर के इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है व साथ ही सबसे स्टे होम के संकेत से घर पर रहने की सलाह दी है। जिससे हम सब सुरक्षित रहकर कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें व भारत एक विश्व शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाए। डॉ अमित चौधरी ने चित्रकला विषय में डॉ आर०ए० अग्रवाल के निर्देशन में पीएचडी की है व वर्तमान में डॉक्टर अमित चौधरी श्री हंस  इंटर कॉलेज मुरादनगर में कला प्रवक्ता के पद पर रहकर बच्चों में कला के रंग भर रहे हैं व कला की विभिन्न प्रकार की विधाओं को छात्र छात्राओं को सिखा कर उनमें एक क्रिएटिव सोच डवलप कर रहे हैं।