ज़रूरतमंद परिवारों में प्रतिदिन चल रही है भोजन, खाद्य सामिग्री , चाय, सेवा -महन्त विजय गिरि जी


गाज़ियाबाद।श्री साईं सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट(पंजी0) के तत्वाधान एवं महन्त विजय गिरी जी के  द्वारा प्रति दिन श्री साईं-हनुमान मंदिर बागभटियारी चौधरी मोड़ से वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते किसी न किसी कालोनी में ज़रूरतमंद परिवारों में खाद सामग्री, व मास्क,सेनेटाइजर, का प्रयोग करते हुवे।जरूरत मंद परिवारों को राशन वितरण किया जाता है।महन्त विजय गिरि जी ने कहा कि जरूरतमंदों को सभी प्रकार की  सेवा मिल रही है  लेकिन बेजुबान  जानवर पक्षी वह किससे मांगे इसलिए पक्षियों को दाना बंदरों को केला और सड़क पर विचरण करते हुए गाय व बिजार  को हरा चारा और साम को चाय सेवा चल रही है। संथा हर सम्भव किसी भी परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने देंगे। जरूरत मंद लोगों को घर घर जा कर खाद सामग्री इन्हें इनके घर घर जाकर वितरण करती है। और सभी से अपील  करते हैं की सब अपने-अपने घरों में रहे बाहर ना निकले। लॉग डाउन का पालन करें। ताकि इस कोरोना महामारी के वायरस का अंत हो। यही हम सब ने ठाना है। और कोरोना को भगाना है। आज इस नाज़ुक समय मे वीरेंद्र कुमार,  आर के शर्मा, संजय शर्मा, मुकेश चौधरी,किशन स्वरूप,कमल कुमार, अजय चोपड़ा,सुधीर शर्मा, हिमानशू पराशर, कृष्ण सिंह,निक्कू,पंडित अमर शर्मा,सतीश सैन,पप्पी भाई,गोपाल,सीटू,उपस्थित थे !!
चूंकि सम्पूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन की स्थिति है एवं वित्तीय स्तिथि को ध्यान में रखते हुए सभी को अपने आस पास ज़रूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करनी चाहिए।